पंजीयन संख्या 124/2007-08

माली समाज पंचायत संस्थान, उदयपुर

2-छोटा भोईवाड़ा, उदयपुर(राज.)
हमारे बारे में

माली समाज पंचायत संस्थान उदयपुर का गठन दिनांक 25 फरवरी 2007 को महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण उदयपुर में किया गया |

उदयपुर में रहने वाले माली समाज के प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2007 को माली समाज उदयपुर की सभी बैठकों के प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर माली समाज उदयपुर के लिए शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक संगठन माली समाज पंचायत संस्थान का गठन किया जिसमे सभी बैठकों के प्रतिनिधि सदस्य सम्मिलित थे|

श्रीमान शम्भुलाल जाजपुरिया, श्रीमान लक्ष्मण वगेरवाल, श्रीमान हरिशचन्द्र परमार, श्रीमान अम्बालामुवाला, श्रीमान किशनलाल सोहित्या, श्रीमान केशव लाल असावरा, श्रीमान गणेशलाल वढेरा, श्रीमान कन्हैया लाल तलाच, श्रीमान हीरालाल खमनोरा, श्रीमान जगन्नाथ बुगलिया, श्रीमान रोशनलाल सुंगलिया, श्रीमान जगदीशचन्द्र सुंगलिया, श्रीमान ओमप्रकाश असावरा, श्रीमान देवीलाल असावरा, श्रीमान कन्हैयालाल धरियावणा, श्रीमान तुलसीराम पानडिया, भीमराज जी परमार आदि सदस्यों ने समाजबन्धुओ के सहयोग से माली समाज पंचायत संस्थान उदयपुर को राजस्थान रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत दिनांक 6 नवम्बर 2007 को रजिस्टर्ड कराया गया जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या 124/2007-08 है|

संस्थान के प्रमुख उद्देश्य

  • माली समाज में व्याप्त बुराइयों व कुरूतियो को दूर करते हुए समाज की रामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास करना है |
  • माली समाज की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए सामूहिक विवाह, धार्मिक पर्वो, वृत्तो के उद्यापन आदि कार्यक्रमों का सामूहिक रूप से आयोजन करना |
  • शिक्षा, नैतिकता, व्यापर एवं आर्थिक क्षेत्रो में सामाजिक विकास करना|
  • सामाजिक स्तर को ऊँचा उठाने के के लिए महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देना|
  • समाज की प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान करना|
  • उदयपुर शहर में माली समाज के लिए छात्रवास व धर्मशाला का निर्माण करना|
  • समाज का चंहुमुखी विकास करना आदि माली समाज पंचायत संस्थान के प्रमुख उद्देश्य है|

जिनकी पूर्ति के लिए संस्थान सदैव प्रयासरत है|

कार्यकारिणी

कैलाश धोलासिया

अध्यक्ष

7734964029, 7976747480

भरत कुमार माली

सचिव

9784078908

रोशनलाल रिछिया

कोषाध्याक्ष

7868918811

प्रेम चौहान

उपाध्यक्ष

7742833251

भंवरलाल मेकालिया

उपकोषाध्याक्ष

9413479348

तेजराम असवारा

संगठन मंत्री

9460630082

गिरिराज वगेरवाल

सांस्कृतिक मंत्री

823329114

देवीलाल असावरा

सूचना मंत्री

8058597927

केशवलाल असावरा

सलाहकार

गणेश लाल वडेरा

सलाहकार

मांगीलाल जाजपुरिया

सलाहकार

नरेन्द्र टांक

सलाहकार

प्रभुलाल रिछिया

सलाहकार

शंकरलाल असावरा

सलाहकार

कन्हैयालाल सुंगलिया

सलाहकार

दिपेश परखण

सलाहकार

महेंद्र रिछिया

सलाहकार

गोपाल असावरा

सलाहकार