स्वागत
माली समाज पंचायत संस्थान, उदयपुर की वेबसाईट www.malisamajudaipur.com पर आपका स्वागत हैं। इस वेबसाईट पर आपको माली समाज की एवं माली समाज उदयपुर की संपूर्ण जानकारी मिलेगी, हमारा उददेष्य इस वेबसाईट के माध्यम से आने वाले समय में समाज की सभी जानकारियों को Online Available कराना जिससे सभी समाज बंधुओं को अपने सभी समाज बंधुओं के नाम, पतें शिक्षा, विवाहित, अविवाहित आदि के विषय में एवं उनके व्यवसाय दूरभाष नम्बर व ई-मेल, परिवार आदि की जानकारी प्राप्त हो सके।
कुछ समय पष्चात आप इस वेबसाईट के माध्यम से अपने पूरे परिवार की समस्त जानकारी Online डाल सकेंगे व इसके माध्यम से अपने समाज बंधुओं की जानकारी से संबंधित सूचनाओं से भी लाभान्वित हो सकें।
आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि आप सभी भी समाज से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी हमसे षेयर करें जिससे सभी उस जानकारी से लाभान्वित हो सकें।
स्थापना
माली समाज के प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2007 को माली समाज उदयपुर की सभी बैठकों के प्रमुख सदस्यों के साथ मिलकर माली समाज उदयपुर के लिए शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक संगठन माली समाज पंचायत संस्थान का गठन किया जिसमे सभी बैठकों के प्रतिनिधि सदस्य सम्मिलित थे